शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली-: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  के एक बड़े वैज्ञानिक ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इसरो वैज्ञानिक तपन मिश्रा ने दावा किया है कि उन्हें साल 2017 में जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी। तपन मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें 23 मई, 2017 को बेंगलुरु में जहर दिया गया था।

तपन मिश्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सबको यह जानकारी दी है।तपन मिश्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह जहर उन्हें बेंगलुरू में प्रमोशन इंटरव्यू के समय दिए गए नाश्ते में मिलाकर दिया गया था। तपन मिश्रा ने आजतक से बातचीत में अपने फेसबुक पोस्ट की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घर पर जो आर्सेनिक देते हैं, वो ऑर्गेनिक होता है। जो जहर उन्हें दिया गया था वो एक इनऑर्गेनिक ऑर्सेनिक था। इसकी एक ग्राम मात्रा किसी इंसान को मारने के लिए काफी होती है।

ISRO वैज्ञानिक Tapan Misra का सनसनीखेज खुलासा, उन्हें जहर देकर की गई मारने की कोशिश