शंखनाद/INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः- सीमांत जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।सोमवार को जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए। इसके अलावा एक मरीज को हाई सेंटर रेफर किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि सोमवार को आरटीपीसीआर में 7, ट्रूनेट मशीन में 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
सभी संक्रमित जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों के हैं। डॉ. पंत ने बताया कि सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित का स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर उसे हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 150 पहुंच चुकी है। सोमवार को जिले से कुल 400 लोगों के सैंपल लिए गए।
जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग कोरोना के प्रति सजग नहीं हो रहे हैं। प्रशासन लोगो से आपील करता रहता है की सभी कोरोना से खुद को बचा कर रखे, हालांकी कोरोना का वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है मगर जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक खुद को कोरोना से बचाए रखना हमारे हाथ में है।