Delhi : यूपी के मुजफ्फरनगर के बाद अब दिल्ली में धर्म के आधार पर एक स्कूल में छात्रों के साथ व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
बता दें कि कैलाश नगर सर्वोदय बाल विद्यालय में टीचर पर बच्चो के साथ धर्म के आधार पर आपत्ति जनक व्यवहार करने का आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने धारा 304, 153A समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है। अभिभावकों ने एक महिला शिक्षक पर छात्रों के सामने धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
Delhi : 304, 153A समेत अन्य धाराओं में FIR दर्जNEWS :
अभिभावक कौसरने कहा कि मेरे दो बच्चे यहां पढ़ते हैं – एक कक्षा 7 में और दूसरा कक्षा 4 में। यदि शिक्षक को सजा नहीं मिलती है तो अन्य शिक्षकों को साहस मिलेगा और वे “हमारे दीन के नहीं हैं” जैसी बातें बोलेंगे।
उनसे कहा जाना चाहिए कि वे सिर्फ पढ़ाएं और उन चीजों पर बात न करें जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हमारी मांग है कि उस शिक्षक को स्कूल से हटाया जाए।
अभिभावक का कहना है कि आरोपी महिला टीचर को किसी भी स्कूल में पढ़ाने नहीं दिया जाए नहीं तो वह वहां भी ऐसी ही हरकत करेगी।
Delhi : धार्मिक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत
DCP शाहदरा रोहित मीणा का इस संबंध में कहना है कि उन्हें एक स्कूल शिक्षक द्वारा छात्रों के सामने कुछ धार्मिक शब्दों का प्रयोग करने की शिकायत मिली है।
हमने मामले का संज्ञान लिया है। हमारे किशोर कल्याण अधिकारी, परामर्शदाताओं के साथ मिलकर काउंसलिंग कर रहे हैं। कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसमें 2-3 छात्र हैं इसलिए हम उन सभी की काउंसलिंग कर रहे हैं। यह एक सरकारी स्कूल है। आरोपी टीचर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
Also Read : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Delhi में हो सकता है आतंकी हमला, जारी हुआ अलर्ट