Sports : एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होना है. बांग्लादेश की टीम अब तक एक बार भी एशिया कप का खिताब नहीं जीत सकी है, टीम को पहले खिताब का इंतजार है. एशिया कप 2023 को लेकर बांग्लादेश टीम की तैयारी भी अंतिम चरण में है. उससे पहले एक वीडियो सामने आया है, जिससे क्रिकेट फैंस हैरान हैं.
Sports : आग पर नंगे पैर चलते दिखे बांग्लादेशी क्रिकेटर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद नईम शेख आग पर नंगे पैर चलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को माइंड ट्रेनिंग का हिस्सा माना जा रहा है.
हालांकि सोशल मीडिया फैंस इस वीडियो से हैरान हैं. लोगों का कहना है कि यह क्रिकेटर बंगाल का काला जादू कर रहा है, इससे अच्छा वह अपने गेम पर फोकस कर लेता.
Sports : एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश का पहला मुकाबला
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश का पहला मुकाबला श्रीलंका से होना है. बांग्लादेश अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 31 अगस्त को खेलेगी. तीन सितंबर को टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. बांग्लादेश की टीम ने अब तक एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. जल्द ही टीम की घोषणा की जा सकती है.
Sports : हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है एशिया कप
एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है. पाकिस्तान तीन ग्रुप स्टेज मैचों और एक सुपर फोर स्टेज मैच की मेजबानी करेगा. बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. 30 अगस्त को ओपनिंग मैच में पाकिस्तान और नेपाल की टक्कर होगी.
यह मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा. भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा, यह मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
Also Read : Sports News : सेमीफाइनल से पहले कोरोना से उबरे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी