उत्तराखंड में आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश से जगह-जगह तबाही मची हुई है। वहीं अभी आने वाले दिनों में बारिश से राहत के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। उन्होंने नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है।
स्कूलों में छुट्टी घोषित
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के सभी विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत चमोली जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा एक से 12 तक) के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन के लिए चिंता बढ़ गई है। वहीं उत्तरकाशी की बात करें तो यहां गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाए हुए हैं, जल्द ही बारिश की संभावना है। जनपद के मोरी और भटवाड़ी क्षेत्र में रात के समय हल्की वर्षा हुई है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है।