शंखनाद INDIA/ लखनऊ-: राजधानी लखनऊ में फर्जी डिग्री अंकपत्र और प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है, पुलिस ने इस मामले में आलमबाग से तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खबर के मुताबिक एसटीएफ डिप्टी एसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि काफी समय से हमें जानकारी मिल रही थी की स्कूल कॉलेज व विभिन्न विश्वविद्यालयों व्यवसाय तथा खेल प्रतिष्ठानों के फर्जी अंकपत्र और प्रमाण पत्र और डिग्री बनाकर लोगो मे बाटा जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने टीम बनाकर जांच शुरू की और गिरोह का भंडाफोड़ किया।
पूछताछ में तीनों ने कई साल से जाली दस्तावेज बनाना कबूला है। शातिरों के कमरे से कंप्यूटर, स्टैम्प, नंबर मशीन, प्रिंटर और इंक पैड समेत अन्य सामान मिले हैं।साथ ही पुलिस ने छानबीन ने इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के 342 अंकपत्र व 115 डिग्री व 30 माइग्रेशन प्रमाणपत्र, बीएससी के नौ अंकपत्र, कानपुर विश्वविद्यालय के एमए के 34 अंकपत्र, 80 ब्लैंक अंकपत्र व विज्ञान वर्ग की पांच डिग्री व 44 अन्य विषयों की डिग्री, उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय की 77 डिग्री मिली हैं।