शंखनाद INDIA/टिहरी-: खबर उत्तराखंड के टिहरी से हे जहा नए साल का जश्न मनाने जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के टिहरी पंतवाड़ी नागटिब्बा पर 31 दिसंबर को एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई ।
जिससे कार चालक और बिष्टौंसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौके पैर ही मौत हो गई बाकी तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके प्राथमिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। इडवालस्यूं पट्टी में बिष्टौंसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल सिंह बिष्ट निवासी ग्राम श्रीकोट अपने तीन साथियों के साथ थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए नागटिब्बा जा रहे थे, कि वहां पहुंचने से पहले ही उनकी कार रात करीब 9 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
दुघ्टना के बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे मगर तब तक पंचायत सदस्य की मौत हो चुकी थी, पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिवार वालो को सौप दिया गया जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार साल के पहले दिन यमुना नदी में किया गया।