Uttarakhand : बारिश के मौसम में स्कूल जाने में बच्चों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब सरकार एक नए प्लान पर काम कर रही है। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्य के स्कूलों में मानसून अवकाश लागू करने की घोषणा की है। मंत्री की घोषणा के बाद उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अब बरसात के मौसम में स्कूल आने जाने वाली मुश्किलों से राहत मिलेगी। उत्तराखंड में बारिश के मौसम में कई सड़के बंद हो जाती है।

Uttarakhand : पानी के चलते जलभराव की समस्या

इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में बारिश के पानी के चलते जलभराव की समस्या पैदा होती स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। बच्चे स्कूल तो पहुंचते है लेकिन वे पूरी तरह से भीग जाते हैं। ऐसे में कक्षा में बैठना उनके स्वास्थ्य के लिए सही नही है। इस वजह से शिक्षा विभाग नए प्लान पर काम कर रहा है। पर्वतीय प्रदेश हिमाचल में भी 22 जून से 29 जुलाई तक का मानसून ब्रेक लागू कर दिया है। इसी प्रकार उत्तराखंड में भी सरकार ऐसा करने जा रही है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है। गर्मियों में अवकाश कुछ दिन कम कर मानसून में 10 से 15 दिन का अवकाश लागू करने पर विचार किया जा रहा है। अभिभावकों और शिक्षकों से राय लेकर प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट में लाया जाएगा। Also Read : Uttarakhand Weather: अगले तीन दिनों के लिए रहे सावधान! प्रदेशभर में जमकर बरसेंगे मेघ, यलो अलर्ट जारी