NEWS दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। आज यानी 12 जुलाई की सुबह पांच बजे पुरानी दिल्ली रेलवे ब्रिज का जलस्तर 207.08 रिकॉर्ड दर्ज किया गया। जबकि 7 बजे बढ़कर 207.18 तक पहुंच गया है।

कहा जा रहा है कि यमुना के जल स्तर ने पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ऐसे में दिल्ली में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

एनआई एजेंसी के मुताबिक, एक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि अगर जलभराव हो तो लोगों को तुरंत निकाला जा सके। इसके अलावा नदी किनारे के सभी पुलिस स्टेशनों को इलाके में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से आईटीओ छठ घाट पूरी तरह पानी में डूब गया है और यहां बैठने के लिए जो बेंचें बनी है। वो भी डूब चुकी है।

NEWS : पुराने रेलवे ब्रिज को किया गया बंद

यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुराने रेलवे ब्रिज को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग ने कहा, अतिरिक्त पानी छोड़ने और लंबे समय तक उच्च जल स्तर को रोकने के लिए ओखला बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

बता दें कि सोमवार की रात नदी निकासी के निशान 206 मीटर को पार कर गई थी, जिससे बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा।

विभाग ने मंगलवार शाम को कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

NEWS : फिर डराने लगी केदारनाथ में बारिश, मंदाकिनी-अलकनंदा उफान पर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें