NEWS : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। प्रदेश में बारिश के कारण कहीं सड़कें बंद हो गई हैं तो कहीं छत गिर गई है। इस बीच सिरमौर में भारी बारिश के कारण एक गुरुद्वारे की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं, ऊना जिले के एक गांव से 130 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। बताया जा रहा है कि राज्य में गुरुवार शाम तक लगभग 59 सड़कें बंद थीं। 24 जून से इस मानसून सीजन के दौरान राज्य को लगभग 320 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

NEWS : पांवटा साहिब गुरुद्वारे की छत ढही

इसके अलावा दत्यार के पास भूस्खलन के बाद सोलन जिले में कसौली-घरखाल-धरमपुर सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है। भूस्खलन के मलबे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (शिमला-चंडीगढ़) पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ क्योंकि कसौली सड़क इसके ठीक ऊपर है। उधर, बारिश के कहर के चलते पांवटा साहिब गुरुद्वारे की छत ढह गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के मिलनदीप सिंह के रूप में हुई।

NEWS : ऊना में श्मशान में फंसे लगभग 130 लोग

वहीं, ऊना जिले में पास के नाले में बाढ़ आने के बाद चढतगढ़ गांव के एक श्मशान में लगभग 130 लोग फंस गए। ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए जलती चिता को पानी में छोड़ कर पास की छतों पर चढ़ना पड़ा। इस बीच ऊना के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विश्वदेव मोहन चौहान मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग की मदद से ग्रामीणों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद सभी लोगों को बचा लिया गया हैं। Also Read : NEWS : शादी के बाद पत्नी को फिल्म दिखाने ले गया युवक, इंटरवेल में दुल्हन हुई फरार

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें