बदरीनाथ हाईवे

Uttarakhand के पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही पहाड़ दरकने का सिलसिला भी जारी है। भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा खतरा Badrinath Highway पर बना हुआ है यहां बार-बार भूस्खलन से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्द हो रहा है और यातायात बाधित हो रहा है। जिससे Chardham Yatra खासी प्रभावित हो रही है।

शुक्रवार सुबह फिर पहाड़ी से फिर आया मलबा

Badrinath Highway छिनका में मलबा आने से शुक्रवार सुबह फिर अवरुद्ध हो गया। हाईवे के दोनों ओर 10 हजार से ज्यादा यात्री फंसे हैं। बता दें कि Badrinath Highway पर छिनका में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बृहस्पतिवार को भी करीब 10 घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे। दोपहर तीन बजे हाईवे से मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, लेकिन दो घंटे बाद फिर पहाड़ी से पत्थर छिटकने के कारण हाईवे बाधित हो गया, जो शाम साढ़े छह बजे खुल पाया। हाईवे बाधित होने से करीब 12 हजार तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों ने वाहनों और दुकानों में बैठकर Highway हाईवे खुलने का इंतजार किया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें