Uttarakhand : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत गूलरभोज में पुलिस एसओजी द्वारा नकली शराब फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में आयुक्त आबकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपदीय परिवर्तन दल में तैनात दो इंस्पेक्टर , एक सब इंस्पेक्टर ,एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाहियों समेत कुल 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। उधम सिंह नगर जिला आबकारी विभाग में तैनात निरीक्षक, मोहन सिंह कोरंगा और सोनू सिंह, एक उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार,व एक प्रधान सिपाही नितिन कुमार और दो सिपाही धर्म सिंह, जगवती पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Uttarakhand : जानिए नकली शराब फैक्ट्री का पूरा मामला

बीते दिनों उधम सिंह नगर के गूलरभोज में पुलिस- एसओजी ने रोशनपुर गांव में एक मकान में चल रही नकली देसी शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शराब बनाने और सप्लाई करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन सगे भाई हैं और दो दंपत्ती हैं। इस गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में देशी शराब, शराब बनाने में इस्तेमाल केमिकल और उपकरण बरामद किए थे।

Uttarakhand : शराब बनाने के केमिकल जब्त

टीम ने मौके से खाली पव्वों के ढक्कन, बाजपुर गुलाब लिखी चिटें, उत्तराखंड शासन उत्तराखंड आबकारी लिखी चिट सहित शराब बनाने में इस्तेमाल केमिकल, उपकरण, होंडा सिटी कार यूपी 16जे- 8968 में भरी 6 पेटी शराब बरामद की।

साथ ही टीम ने कुंडेश्वरी काशीपुर स्थित गोदाम से आठ ड्रम शराब बनाने के केमिकल भी जब्त किए। अभियुक्तों ने बताया कि वे सुखबिंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी बेरिया दोलत केलाखेड़ा के लिए काम करते हैं। अवैध देसी शराब बनाकर उसे कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जाते हैं। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60/60(2)/12 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। Also Read : NEWS : शिक्षा विभाग की ट्रांसफर की एक और लिस्ट जारी, अब शिक्षकों के हुए ताबड़तोड़ तबादले

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें