CBSE : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने एक बड़ा फैसला किया है। देहरादून रीजनल के 10 स्कूलों की दसवीं और बारहवीं की मान्यता रद्द कर दी है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड और यूपी के ये सभी स्कूल जनरल मान्यता पर संचालित हो रहे थे।

स्कूल द्वारा बोर्ड परीक्षाएं भी नियमित तौर पर नहीं हुई थी। इसके अलावा स्कूल मान्यता के नियमों को भी पूरा नहीं कर रहा था। इसके अलावा कई और तरह से स्कूलों में मान्यता की नियम शर्तों का उल्लंघन हो रहा था।

सीबीएसई के संयुक्त सचिव एफि‍लिएशन ने इन सभी स्कूलों की मान्यता रद्द करने के आदेश जारी किया है। इस आदेश की एक प्रति संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी और सीबीएसई दून रीजनल के क्षेत्र अधिकारी डॉ रणवीर सिंह को भी दी गई है।

CBSE : स्कूल बंद करने का पत्र सीबीएसई को लिखा

डॉ रणवीर सिंह ने कहा कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की है उनमे से कुछ में कक्षाएं नहीं चल रही थी। वहीं कुछ स्कूलों ने खुद ही स्कूल बंद करने का पत्र सीबीएसई को लिखा था।

इसी के बाद इन स्कूलों की मान्यता खत्म करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता के लिए जरूरी नियम शर्तों का पालन करना अन‍िवार्य है।

CBSE : इन 10 स्कूलों की मान्यता की गई खत्म

रामशरण सिंह विद्यालय, बिजनौर, यूपी

परम पब्लिक स्कूल, नजीबाबाद रोड, बिजनौर, यूपी

देव ऋषि विद्यापीठ, शाहदाबीर, शाहपुर, मुजफ्फरनगर, यूपी

बीर शीबा रेजिडेंशियल स्कूल, किच्छा, यूएसनगर

स्प्रिंग डेल स्कूल, काठगोदाम, हल्द्वानी

बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल, रानीपुर, हरिद्वार

न्यू हॉरिजन इंटरनेशनल स्कूल, मालसी, देहरादून

गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी,

आरएमपी स्पोर्ट्स एकेडमी, नारसन, हरिद्वार

श्री डीडी छिनवाल पब्लिक स्कूल, रामनगर, नैनीताल

Also Read : Uttarakhand : CM धामी ने आपदा कन्ट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें