Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है ,मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में मानसून के दस्तक की आधिकारिक घोषणा कर दी है। उत्तराखंड में मानसून ने शनिवार को दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए आज रविवार से पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के सभी जनपदों में बारिश का दौर शुरू होगा। वहीं देहरादून समेत सात जनपदों में अगले 48 घण्टे में भारी से बहुत भारी वर्षा का अरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

Uttarakhand : Weather : प्री मानसून की दस्तक के साथ पहाड़ से मैदान का बदला मौसम

मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है। यह निर्धारित समय पर उत्तराखंड पहुंचा है। हालांकि, पिछले साल से इस बार मानूसन छह दिन पहले ही राज्य में पहुंच गया है। पिछले वर्ष 30 जून को मानसून ने उत्तराखंड में दस्तक दी थी। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में अगले 48 घंटे यानी 25 और 26 जून भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज। तथा येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 7 जनपदों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर में अगले 48 घंटे कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र तथा बहुत तीव्र दौर के साथ भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand : Weather : उत्तराखंड में अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है।

Uttarakhand : Weather News : उत्तराखंड में ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। Also Read : Weather News : उत्तर भारत में लोगों को सर्दी से मिलने लगी राहत

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें