Uttarakhand : उत्तराखंड में कई रहस्यमय जगहें हैं. इन जगहों की अपनी कहानियां हैं जो रोमांचकारी हैं. इन जगहों को घूमने के लिए देश और दुनिया से टूरिस्ट आते हैं.

कई जगहें तो ऐसी हैं जिनके रहस्य सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. ऐसी ही एक ताल है जहां परियां नहाने के लिए आती हैं. सुनकर अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह एकदम सही है. आइए इस ताल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Uttarakhand Weather : इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand : 55 गांवों को मिली पैदल पुल की सौगात, पढ़ें

Corona Update: चीन में हाहाकार मचाने वाले ओमिक्रोन सब वेरिएंट BF.7 की भारत में दस्तक

Uttarakhand : इस ताल में नहाने के लिए आती हैं परियां

यह ताल बेहद खूबसूरत है. कहा जाता है कि इस जगह पर परियों का निवास है. यह ताल नैनीताल से करीब 25 किलोमीटर दूर है. परियों के निवास होने के कारण ही इस ताल को परी ताल कहते हैं.

नैनीताल के पास स्थित चाफी गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर यह ताल है. इस ताल तक पहुंचने के लिए पैदल चलकर जाना होता है. ताल तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है.

Read : NEWS : वजन कम करने के चक्कर में चीनी इंफ्लुएंसर की मौत

NEWS : स्कूल में ‘अजान बजाने’ पर मचा बवाल, शिक्षक निलंबित

After Airtel 5G support, Nothing Phone (1) gets update for Reliance Jio True 5G

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें