NEWS : भारत में बैठकर खुद को वाशिंगटन इंटरपोल के डायरेक्टर और ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) का अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों से वसूली करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इन चारो ठगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई, इंटरपोल व सीबीआई के साथ चलाए गए एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। इन चारों पर आरोपियों पर अमेरिकी नागरिकों से 20 मिलियन डॉलर लगभग 163 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है।

आरोपी खुद को ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे लाखों डॉलर की ठगी करते थे।

स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पार्थ अरमारकर, दीपक अरोड़ा, वत्सल मेहता और प्रशांत कुमार के रूप में है। ये आरोपी अमेरिका के वॉशिंगटन इंटरपोल के डायरेक्टर और ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) के डॉक्टर उत्तम ढिल्लो के नाम से अमेरिका के अरबपतियों को कॉल किया करते थे।

यह गिरोह अमेरिकी नागरिकों से करीब 163 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके और साथियों और इनके द्वारा अंजाम दिए गए अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

NEWS : पुलिस ने पार्थ के बारे में जानकारी जुटाई

धालीवाल ने बताया कि अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया कि पार्थ अरमारकर नाम का एक शख्स खुद को उत्तम ढिल्लो बताते हुए लोगों को कॉल करता है। उन्हें झांसे में लेकर लाखों डॉलर ठग लेता है।

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि पार्थ गुजरात का रहने वाला है। गुजरात से जानकारी जुटाने पर पता चला कि पार्थ अक्सर अमेरिका, युगांडा, कनाडा आदि देशों की यात्रा करता है।

पुलिस ने पार्थ के बारे में जानकारी जुटाई। जिसके बाद उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पार्थ ने पूछताछ में बताया कि वह वत्सल मेहता के लिए काम करता है। उसकी निशानदेही पर वत्सल मेहता को दबोच लिया। दोनों से पूछताछ के बाद दिल्ली के दीपक अरोड़ा और प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक वत्सल मेहता इस गिरोह का सरगना है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से देश और विदेश में कॉल सेंटर चला रहे हैं। वे विदेशी नागरिकों को कॉल कर उनके साथ ठगी करते हैं।

NEWS : ऐसे करते थे ठगी, विदेशों तक में कॉल सेंटर

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिका के अरबपति लोगों को उत्तम ढिल्लो के नाम से फोन की जाती थी। उत्तम ढिल्लो वाशिंगटन इंटरपोल के डायरेक्टर और ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वह नशा तस्करों और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए अमेरिका में मशहूर है।

जाल में फंसे लोगों को डराया जाता कि बॉर्डर पर जांच के दौरान चाइल्ड पॉर्नोग्राफी से संबंधित कुछ वीडियो मिली हैं। जिसमें उनका नाम सामने आ रहा है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के गंभीर अपराध में वह बुरी तरह से फंस सकते हैं। उन्हें कड़ी सजा का सामना करना होगा।

पीड़ित के सामने मामले को रफा-दफा करने की पेशकश रखी जाती। जिसके बाद लाखों डॉलर ठग लिए जाते। डील फाइनल होने के बाद आरोपी पीड़ित से सोना, डॉलर, क्रिप्टो करेंसी या अन्य किसी तरह से पैसे वसूलते थे। आरोपियों ने भारत में ही नहीं, बल्कि युगांडा में कई जगह अपने फर्जी कॉल सेंटर खोले हुए हैं।

NEWS : एफबीआई ने की 50 पीड़ित से पूछताछ

एफबीआई ने अभी तक 50 पीड़िता से पूछताछ की है। जिसमें खुलासा हुआ है कि आरोपी कम से कम एक लाख डॉलर की डील करते थे। दिल्ली पुलिस ने भी दो पीड़ितों से वीडियो कॉल के जरिए पूछताछ की है। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने यह भी बताया कि उन्होंने अमेरिका में अरबपति लोगों को तलाशने के लिए एक रिसर्च टीम भी रखी है।

यह टीम सोशल मीडिया से लेकर कई अन्य तरीकों से ऐसे लोगों की पहचान करती थी, जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी की वेबसाइट पर विजिट करते थे। इसके बाद उनके बारे में जानकारी जुटाई जाती। जिसके बाद उन्हें फर्जी कॉल सेंटर से फोन किए जाते थे।

Also Read : Sri Lanka crickter Danushka Gunathilaka arrested on rape charges in Sydney