Cyclone Biparjoy : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में तबाही मचाने के बाद राजस्थान की ओर बढ़ गया है। इस कारण राजस्थान के जालोर और बाड़मेर जिलों के कई इलाकों में आज भारी बारिश हुई है।
IMD ने जालोर और बाड़मेर के लिए “रेड” अलर्ट जारी किया है और क्षेत्रों में 200 मिमी से अधिक वर्षा हो सकती है। अब आईएमडी के हालिया अपडेट में बताया गया कि राजस्थान के साथ-साथ पहाड़ी राज्य उत्तराखंड पर भी इस तूफान का असर पड़ेगा। 18 जून से उत्तराखंड में बिपोरजॉय तूफान का असर पड़ने वाला है।
बताया जा रहा है कि यह तूफान कुमाऊं के कई जिलों में ज्यादा प्रभाव डाल सकता है, जिसके चलते बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी आशंका है।
Cyclone Biparjoy : 18 जून तक बारिश और आंधी चलने का अलर्ट
मौसम विभाग ने 18 जून तक बारिश और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक 16 जून को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 17 जून को भी इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा।
Cyclone Biparjoy : 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा
जबकि 18 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। वही 19 जून के लिए भी यही अलर्ट रहेगा।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में प्रशासन संभावित बारिश के खतरे से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर चुका है। यहां इस समय चार धाम यात्रा भी चल रही है।
Cyclone Biparjoy : गुजरात में तूफान से 5120 बिजली के खंभे टूटे, 4600 गांवों में बत्ती गुल
इधर गुजरात में चक्रवाती तूफान ने लैंडफॉल के बाद तबाही के निशान छोड़े हैं। इसने 5,120 बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचाया। 4,600 गांव बिजली से वंचित हो गए हैं।
एनडीआरएफ महानिदेशक ने कहा कि बिपरजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है। हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हुए हैं।
Cyclone Biparjoy : डीप डिपरेशन में तब्दील होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में कच्छ के भीतरी क्षेत्रों में ताबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में 16 जून देर रात प्रवेश करने से पहले ही चक्रवात की स्थिति से हटकर डीप डिपरेशन में तब्दील हो जाएगा।
इससे राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर दो से तीन दिन तक दिखाई देगा और 20 जून के बाद माना जा सकता है कि बिपरजाॅय राजस्थान से रवाना हो गया।
Cyclone Biparjoy : राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही बाड़मेर, जालोर, उदयपुर के कुछ इलाके, सिरोही और पाली में देर रात या 17 जून की अल सुबह भारी से अति भारी बारिश दर्ज हो सकती है। उसके बाद बिरपजाॅय आगे की तरफ बढ़ेगा।
18 जून को यह अजमेर और जयपुर संभाग पर भी असर दिखाएगा, वहां भी कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। 19 जून को जयपुर संभाग के कुछ इलाके और 20 जून को कोटा व भरतपुर संभाग में बिपरजाॅय का असर दिखाई देगा।