Crime : मुंबई के मीरा रोड में गीता आकाशदीप सोसाइटी में हुए श्रद्धा वालकर जैसे हत्याकांड के बाद पूरे देश में सनसनी फैली हुई है।

खासकर तब से जब इस मामले में हत्या का खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड के आरोपी मनोज साने ने अपनी 24 साल छोटी गर्लफ्रेंड सरस्वती का न सिर्फ मर्डर किया बल्कि उसकी लाश के साथ जो बर्बता दिखाई, वो तो शायद ही किसी ने सोचा होगा।

Crime : दस साल से लिविंग में थे

बता दें कि मुंबई के मीरा रोड की एक सोसाइटी जिस शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसका नाम मनोज साने है। 56 साल का मनोज साने पेशे से एक दुकानदार है।

और मीरा रोड की गीता आकाशदीप सोसाइटी के जे विंग की सातवीं मंजिल पर अपनी 24 साल छोटी गर्लफ्रेंड सरस्वती वैद्य के साथ पिछले दस सालों से लिविंग में रह रहा था।

Crime : पड़ोसियों ने दी पुलिस को खबर

इस हत्या के मामले की खबर तब हुई जब आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया कि फ्लैट से बदबू आती महसूस हो रही है और फ्लैट बंद है। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसके होश उड़ गए।

पुलिस को उस फ्लैट से इंसानी लाश के टुकड़े बरामद हुए। आस पड़ोस के लोगों की शिनाख्त पर पुलिस ने सबसे पहले बिल्डिंग के एजेंट के जरिए पहचाने जाने के बाद फरार होने की फिराक में लगे मनोज को गिरफ्तार किया।

Crime : फरार होने की फिराक में था आरोपी

बता दें कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की और जो सामने आया, वो पुलिस के लिए भयानक था। पुलिस के मुताबिक छानबीन के दौरान फ्लैट से महिला के पैरों का ही कुछ हिस्सा मिला बाकी लाश के छोटे छोटे टुकड़े मिले, जो घर के अलग अलग हिस्सों में बिखरे हुए थे।

मनोज साहनी के कबूलनामे के मुताबिक उसने सरस्वती की हत्या करने के बाद पेड़ काटने वाला कटर खरीदा और फिर उस कटर से उसने तीन दिनों तक घर में ही लाश के टुकड़े करता रहा। मनोज के मुताबिक उसने लाश के करीब 100 टुकड़े किए।

Crime : लाश के 100 टुकड़े

पुलिस के मुताबिक छानबीन के दौरान फ्लैट नंबर 704 से महिला के पैरों का ही कुछ हिस्सा मिला बाकी लाश के छोटे छोटे टुकड़े मिले, जो घर के अलग अलग हिस्सों में बिखरे हुए थे।

मनोज साहनी के कबूलनामे के मुताबिक उसने सरस्वती की हत्या करने के बाद पेड़ काटने वाला कटर खरीदा और फिर उस कटर से उसने तीन दिनों तक घर में ही लाश के टुकड़े करता रहा। मनोज के मुताबिक उसने लाश के करीब 100 टुकड़े किए।

Crime : मिक्सर में ग्राइंड किया, कूकर में उबाला और कुत्तों को खिलाया

आरोपी मनोज ने बताया कि गर्मी की वजह से लाश के टुकड़े खराब होकर बदबू करने लगे थे इसलिए उसने लाश के टुकड़ों को पहले मिक्सर में डालकर उन्हें ग्राइंड किया और फिर उन्हें कूकर में डालकर उबाल दिया। मनोज को ये गुमान था कि अगर वो लाश के टुकड़ों को उबाल देगा तो उनसे बदबू नहीं आएगी।

मनोज ने ये भी बताया कि उसने लाश के कई टुकड़ों को कुत्तों को भी खिलाया। हालांकि हत्या के कारण का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक 16 जून तक के लिए आरोपी मनोज को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

Read : Uttarakhand : 34 सीटर बस में मिले 80 सवारियां, दीपक रावत ने लगा दी क्लास