Politics : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने बुधवार सुबह सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं, वे भगवान को भी सिखा सकते हैं, ऐसे ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि जब मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा था, तो इसे रोकने का भरपूर प्रयास किया गया। राहुल ने नए संसद भवन को लेकर भी कई बातें कही है।
Politics : भगवान को भी सिखा सकते हैं पीएम मोदी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने पीएम और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद भवन को बदलना नहीं चाहिए था। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। देश में दलित, सिख, ईसाई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। नफरत को नफरत से नहीं, बल्कि प्यार से दूर किया जा सकता है। राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी को अगर भगवान के सामने भी बैठा दिया जाए, तो पीएम उन्हें भी बता देंगे कि ब्रह्मांड कैसे बनाना है।
Politics : जांच ऐजेंसी का दुरुपयोग
इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे केंद्रीय एजेंसियों का गलत उपयोग करते हैं। राहुल ने कहा कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर विपक्ष को निशाना बनाने का काम कर रही है। जो भी सरकार के खिलाफ बोलते हैं, उनपर जांच ऐजेंसी द्वारा कार्रवाई की जाती है। भारत में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसकी मदद से लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, यही कारण है कि राजनीति में कठिनाई आ रही है।
इसके साथ ही राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुए मेरी यात्रा को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम नहीं रुके। यदि कोई इतिहास का अध्ययन करता है, तो यह देखा जा सकता है कि गुरु नानक देव जी, गुरु बसवन्ना जी, नारायण गुरु जी सहित सभी आध्यात्मिक नेताओं ने राष्ट्र को एक समान तरीके से जोड़ा।
राहुल ने कहा कि मैं अमेरिका में तिरंगे को थामने और अमेरिकियों को भारतीय होने का मतलब दिखाने के लिए प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद देता हूं। जब अमेरिकी अपने विकास में भारतीयों के योगदान की प्रशंसा करते हैं, तो इससे हम सभी को बहुत गर्व होता है।
Read : Politics : मानहानि मामले में बुरे फंसे मल्लिकार्जुन खरगे, कोर्ट ने भेजा नोटिस