Uttarakhand : घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर की इलाज के दौरान बेस अस्पताल श्रीकोट में मौत हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार फेफड़ों में अधिक पानी भर जाने के कारण मनीषा भट्ट ने दम तोड़ दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

बता दें कि मनीषा भट्ट जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थीं। उन्होंने बीते दिन नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी थी। इसी बीच उनको बचाने के लिए मौजूद एक शख्स भी नदी में कूद गया।

Uttarakhand : 112 के जरिए सूचना मिली

पौड़ी पुलिस कंट्रोल रूम को 112 के जरिए एक सूचना मिली थी कि नैथाना पुल से एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी है। जिसके बाद चीता पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटना के बाद उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया, जहां आज उनकी मौत हो गई है।

बेस अस्पताल के एमएस सतीश कुमार ने बताया कि महिला को बीते दिन अचेत अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया था। मनीषा का उपचार तीन से चार घंटे तक किया गया था, लेकिन फेफड़ों में अधिक पानी भरने के कारण उनकी मौत हो गई है।

वहीं, श्रीनगर के कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।

Read : Uttarakhand : थराली में पिंडर नदी पर बने पुल पर आई दरारें, वाहनों की आवाजाही बंद