Delhi Liquor Policy : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने सियोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ा दी है।

इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें कि 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से सिसोदिया जेल में हैं।

Uttarakhand : युवक ने परिवार की तीन महिलाओं को उतारा मौत के घाट

Delhi Liquor Policy : एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट से मिली थी राहत

एक दिन पहले यानी 11 मई को दिल्ली हाईकोर्ट से सिसोदिया को राहत मिली थी। हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनकी पत्नी से बातचीत करने के लिए तिहाड़ जेल के अधीक्षक को कहा गया था। इस आदेश के मुताबिक सिसोदिया वीडियो कॉल के जरिए अपनी बीमार पत्नी से एक घंटे तक बात कर सकते हैं।

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया लंबे समय से मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं। मनीष सिसोदिया के जेल और पढ़ाई के लिए बेटे के विदेश जाने के बाद से वह घर में अकेली हैं।

Read : Politics : राज्य के विपक्षी दलों को झटका, BJP में शामिल हुए कई कार्यकर्ता