Uttarakhand : उत्तराखंड में दरारें पड़ने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जोशीमठ के बाद नैनीताल में दरारें पड़ने से लोग दहशत में आ गए हैं। जोशीमठ के जैसा ही डर अब नैनीताल के लोगों को भी सताने लगा है।
वहीं नैनीताल में दरारें पड़ने से राज्य सरकार और प्रशासन भी बेहद सतर्क है। इसी बीच नैनीताल के टिफिन टॉप में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन का केंद्र नैनीताल के टिफिन टॉप में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है इसके पीछे की आई दरारों को कारण बताया जा रहा है।
Uttarakhand : टिप टॉप में दरारें
जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि टिप टॉप में दरारें आने की वजह से वहां भू वैज्ञानिक और प्रशासन की टीम सर्वे के लिए भेजी गई है साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र को भी टिफन टॉप में आई दरारों के बारे में अवगत करा दिया गया है।
जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल वहां आवागमन रोका गया है राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की सर्वे टीम भी जल्द टिप टॉप का निरीक्षण करेगी दरअसल नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए टिफिन टॉप भी आकर्षण का केंद्र रहता है।
Read : Uttarakhand : शिक्षा विभाग के दो बाबुओं का गजब कारनामा, सस्पेंड