Uttarakhand : देश और उत्तराखंड का सबसे बड़ा और मशहूर द दून स्कूल जहां पढ़ना एक आम बच्चे के लिए किसी सपने से कम नही। ये सपना अब पूरा हो सकता है स्कूल प्रशासन ने आर्थिक रूप से कमजोर होनहार छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का ऐलान किया है। जिसके लिए द दून स्कूल स्कॉलरशिप एग्ज़ाम कराया जाएगा।
अपने सपने को पूरा करने के लिए इच्छुक छात्र को इंटरव्यू सहित तीन परीक्षाओं के दौर से गुजरना होगा। तीनों चरणों में खरा उतरने वाले को स्कूल में एडमिशन मिल जाएगा और उसकी पढ़ाई स्कॉलरशिप के द्वारा कराई जाएगी ।
वैसे तो मशहूर दून स्कूल का नाम लेते ही एक तरह से द्रोणाचार्य के गुरूकुल की याद आती है जहां सिर्फ अमीर लोगों के बच्चे ही पढ़ सकते हैं। लेकिन अब इस स्कॉलरशिप से उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। जो देश का भविष्य संवार सकते हैं।
Uttarakhand : प्री और मेंस एग्जाम पास करने के बाद चुने जाएंगे बच्चे
स्कूल ने इस पहल के तहत स्पष्ट किया है कि जो भी बच्चे प्री और मेंस एग्जाम पास करने के बाद चुने जाएंगे, उन्हें उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से 20 प्रतिशत से 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इसके लिए सीटों की संख्या तय नहीं की गई। इसके लिए इसी महीने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। स्कूल की वेबसाइट https://www.doonschool.com/ पर आवेदन करने का फॉर्म खुलेगा।
बताया जा रहा है कि दून स्कूल में प्रवेश के लिए प्री परीक्षा का शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। इसे पास करने के बाद मुख्य परीक्षा का आवेदन शुल्क 26 हजार रुपये पूरी तरह से इन मेधावियों के लिए माफ होगा।
Uttarakhand : स्कॉलरशिप से आगे की पढ़ाई निशुल्क
मुख्य परीक्षा पास करने के बाद स्कॉलरशिप से आगे की पढ़ाई निशुल्क होगी। यह जरूरी नहीं कि हर छात्र की पूरी फीस माफ हो, छात्र की पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं क्षमता को देखने के बाद स्कूल की कमेटी तय करेगी कि किस छात्र को कितनी स्कॉलरशिप देनी है।
प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें दो सेक्शन रखे गए हैं। पहला सेक्शन 40 अंक का होगा। इसके तहत 30 मिनट के भीतर स्थानीय भाषा में एक निबंध लिखना होगा।
दूसरा सेक्शन 60 अंक का होगा, इसके लिए एक घंटा मिलेगा। इसमें 30 नंबर का एक निबंध लिखना होगा, 15 अंकों का एक काम्प्रिहेंसिव और 15 अंकों के लिए कक्षा छह के पाठ्यक्रम के आधार अंग्रेजी विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे।
Read : Uttarakhand: विवादों के बीच CM धामी ने देखी ‘द केरल स्टोरी’