देहरादून. विधानसभा से बर्खास्त होने के बाद कर्मचारियों के धरने पर बैठे 100 दिन पूरे हो गए हैं.

धरना प्रदर्शन पर बैठे कार्मिकों द्वारा कई प्रकार से विधानसभा अध्यक्ष व सरकार से न्याय की गुहार लगाई गई. बावजूद इसके अभी तक सरकार द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली गई.

कार्मिकों का कहना है कि उन्हें उच्च न्यायालय पर पूर्ण भरोसा और विश्वास है कि न्यायालय 228 परिवारों के साथ न्याय अवश्य करेगा. उन्होंने कहा जब कभी सरकार विफल होती है वहां न्यायालय न्याय के लिए आगे आकर अन्याय को कुचलने का काम करता है. इस दौरान कई कार्मिक भावुक भी हुए.

बता दें कि बर्खास्त कार्मिकों की याचिका पर उच्च न्यायालय की एकल पीठ में 31 मार्च को सुनवाई होनी है. इससे पहले एकल पीठ द्वारा ही बर्खास्त कार्मिकों को स्टे भी दिया गया था.

इस दौरान कौशिक, गोपाल नेगी, राहुल पांडे, हिमांशु पांडे, तुशांत बिष्ट, भगवती साहनी, दीप्ति पांडे, कविता फर्त्याल, सरोज कठैत, अक्षत शर्मा, रविंद्र रावत आदि सभी बर्खास्त कर्मचारी उपस्थित थे.