खटीमा उधम सिंह नगर /अशोक सरकार
खटीमा सितारगंज रोड टोल प्लाजा से लेकर चकरपुर रोड तक जाने वाली बाईपास रोड पर लगातार हो रहे हादसों से आक्रोशित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण नारेबाजी करते हुए एनएच बायपास के किनारे धरने पर बैठे गए। जहां खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी भी ग्रामीणों का समर्थन देने पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने एनएचएआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बाईपास रोड का शुभारंभ तो कर दिया गया लेकिन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु इस बाईपास रोड पर कोई भी उचित ब्रेकर, स्टॉप बोर्ड, साइन बोर्ड आदि नहीं लगाया गया और एक्सीडेंट जोन मे भी कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया, जिसकी वजह से तेज रफ्तार वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं और मौतें हो रही है, कई बार शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन और एनएचएआई इसका संज्ञान नहीं ले रहा है।
आपको बता दें कि विगत कुछ माह पहले इस बायपास रोड का शुभारंभ मुख्यमंत्री धामी द्वारा किया गया था तब से हो रही लगातार दुर्घटनाओं के चलते विरोध भी शुरू हो गया है क्योंकि लिंक रोड पर ब्रेकर व साइन बोर्ड ना होने से बाईपास रोड पर आने वाले चौराहे हादसों के केंद्र बन चुके हैं। वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि इस मामले का तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं स्थानीय समाज सेवी कमल जोशी ने बताया कि हमारी मांगों पर यदि तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो व्यापक स्तर पर आंदोलन होगा। साथ ही खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कपड़ी ने कहा कि जब से बाईपास रोड की शुरुआत हुई है तब से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं कई बार शिकायत के बाद भी एनएचएआई ने संज्ञान नहीं लिया है उन्होंने एनएचएआई से तत्काल इस मामले को संज्ञान लेकर आवश्यक उपाय किए जाने की मांग की।