उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन और बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में कोहरा तो पहाड़ में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश (Rain) के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान हैं। बीते दिनों ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Rain) होने से मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कम सक्रिय रहा। लेकिन आने वाले दो दिनों में प्रदेश में फिर से हल्की बारिश (Rain) और बर्फबारी हो सकती है। जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।