आज भारत 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। इस अवसर पर नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य-पथ पर आयोजित किया गया। परेड में 17 राज्‍यों और छह मंत्रालयों और विभागों की झांकियां प्रदर्शित की गईं। परेड में 400 उन्‍यासी कलाकारों ने सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुतियां दीं। वहीं परेड (Republic Day) के अंत में, फ्लाई पास्‍ट में वायु सेना और नौसेना के 45 विमानों और थलसेना के चार हेलीकॉप्‍टरों ने हिस्‍सा लिया।

इनमें राफेल, मिग-29, सुखोई-30, सी-17, सुखोई-30 एम.के.आई. जगुआर, डोर्नियर, एल.सी.एच. प्रचण्‍ड और अपाचे ने अपने शानदान प्रदर्शन से दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इन विमानों और हेलीकॉप्‍टरों ने बाज, प्रचण्‍ड, तिरंगे, बजरंग, गरुड़, भीम, अमृत और त्रिशूल की आकृतियां बनाई। इस वर्ष गणतंत्र दिवस का आयोजन अधिकतम जन-सहभागिता सुनिश्चित करने को ध्‍यान में रखकर किया गया था।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें