आज दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड के जोशीमठ और रामनगर में भूकंप (Earthquake) से धरती हिली तो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी भूकंप (Earthquake) के झटकों को महसूस किया गया है। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 5.8 थी और भूकंप (Earthquake) का केंद्र नेपाल में था, जिसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थी।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप (Earthquake) का केंद्र नेपाल था, जहां 2.28 बजे 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप (Earthquake) आया, जिसका एहसास दिल्ली-NCR , उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में हुआ। जानकारी के मुताबिक नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप (Earthquake) का केंद्र था। आपको बता दें भूकंप (Earthquake) के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।