डन और तुर्की (Turkey) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक राजनयिक संघर्ष के बीच फंस गए हैं। दरअसल 21 जनवरी को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में तुर्की दूतावास के बाहर डेनमार्क के एक कार्यकर्ता रासमस पलुदन ने इस्लाम की पवित्र किताब कुरान को आग लगा दी थी।
इसके बाद से तुर्की (Turkey) सरकार और वहां के लोगों में आक्रोश है। इस घटना की तुर्की (Turkey) के अलावा कई मुस्लिम देश स्वीडन की निंदा कर चुके हैं। इस घटना के बाद तुर्की (Turkey) ने स्वीडिन रक्षा मंत्री पाल जोंसन की अंकारा यात्रा रद्द कर दी। आपको बता दें प्रदर्शनकारी इसके लिए स्वीडन के राज्य समर्थित इस्लामोफोबिया की निंदा कर रहे हैं।