आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने देहरादून में 7वें सशस्त्र बल (armed forces) पूर्व सैनिक दिवस समारोह को संबोधित किया। अपने सम्बोधन उन्‍होंने कहा कि जब भी आवश्‍यकता पड़ी है, उत्तराखंड (Uttarakhand) के वीरों ने राष्‍ट्रीय एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की भलाई और उनका कल्‍याण सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है। इस दिशा में कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए रक्षा मंत्रालय में एक विशेष विभाग भी कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो भी पेंशन, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं, वे पूर्व (Army) सैनिकों के प्रति सम्मान दिखाने के लघु माध्‍यम मात्र हैं। कहा कि जब भी वे देश के वीरों के बीच पहुंचते हैं, तो उनका शीश श्रद्धा से झुक जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा की है और इसकी एकता और अखंडता को बनाए रखा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें