हल्द्वानी (Haldwani) में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) का 7वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें ओपन यूनिवर्सिटी (University) में अध्ययनरत प्रदेश भर के 18000 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई। विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की। (Cm Dhami) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस. नेगी ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) डिस्टेंस एजुकेशन में पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहा है। मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा समाज में अतुलनीय योगदान दिए जाने वाले लोगों को डीलिट की उपाधि भी दी जाती है। इस बार 3 लोगों को उपाधि दी गयी है। इसके अलावा 28 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिए गए। आपको बता दें दीक्षांत समारोह में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, पद्मश्री बसंती देवी और नंदलाल भारती को मानद उपाधि भी दी गई।