Weather Update

उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से मौसम (Weather) का मिजाज बदल सकता है। तीन दिनों तक पहाड़ से मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश (Rain) का अनुमान हैं। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। 24 घंटे के दौरान हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा ogपड़ेगा। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह (Bikram Singh) ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मंगलवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक बादल छाए रहेंगे और जबरदस्त सर्दी पड़ने का भी अनुमान हैं।

11 जनवरी को बृहस्पतिवार को (Chamoli) चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा (Rain) हो सकती है। आपको बता दें प्रदेश में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते मैदानी इलाकों में कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।