मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। जहां भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत सम्मान किया। खटीमा (Khatima) पहुंचकर उन्होंने आज बहुप्रतीक्षित खटीमा बाईपास का लोकार्पण किया साथ ही उन्होंने नेशनल हाईवे कुटरी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल योजना का भी निरीक्षण और उद्घाटन किया। आपको बता दें कि खटीमा (Khatima) बाईपास के अभाव में स्थानीय लोगों के साथ अन्य शहरों की ओर आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

वहीं बाईपास के लोकार्पण से जाम की स्थिति, दुर्घटना, भीड़भाड़, प्रदूषण, अनावश्यक समय की बर्बादी से निजात मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी (Cmdhami) ने बताया कि खटीमा बाईपास के लोकार्पण से खटीमा बनबसा टनकपुर चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ धारचूला जैसे विभिन्न शहरों को जाने वालों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही आए दिन जाम की स्थिति और प्रदूषण से भी निजात मिलेगा।