सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय टीम (Indian Team) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। आज सुबह करीब 5:15 बजे ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया जब वह दिल्ली से रुड़की स्थित अपने आवास पर आ रहे थे कार को वह स्वयं ड्राइव कर रहे थे। जैसे ही ऋषभ पंत की कार नारसन बॉर्डर के पास अनियंत्रित हो गई और रेलिंग को रगड़ते हुए करीब 200 मीटर दूरी तक गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल पंत को 108 में बिठाकर रुड़की (Roorkee) में बिजौली के समीप स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उपचार के बाद उन्हें हर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की (Roorkee) की ओर आ रहे थे तभी अचानक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी डिवाइडर से टकराई गाड़ी में आग लग गई। मौके पर हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर द्वारा 112 नंबर पर कॉल की गई। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने ऋषभ पंत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का डॉक्टर द्वारा इलाज करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उनका कहना है कि यह घटना सुबह कोहरा होने के कारण हुई है तब भी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।