उत्तराखंड (Uttarakhand) में ठंड (Cold Wave) का प्रकोप देखने को मिल रहा है। निचले इलाकों में घना कोहरा (Fog) होने के कारण जनजीवन अस्त वस्त नजर आ रहा है। हरिद्वार (Haridwar) में शीत लहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार आने वाले यात्रियों के साथ साथ वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों को ठंड (Cold Wave) से बचाने की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ठंड (Cold Wave) होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था भी नही की गई है वही ई रिक्शा चालक का कहना है कि घने कोहरे के कारण रिक्शा चलाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ओर जैसे-जैसे ठंड (Cold Wave) बढ़ती जा रही है तो यात्रियों की संख्या भी कम होने लगी है।