New Year 2023 in Uttarakhand: नया साल 2023 आने वाला है. अगर आप भी नए साल पर घुमने का प्लान बना रहे है तो इस बार नया साल आपके लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस बार नया साल विकेंड यानि 31 दिसंबर शनिवार और 1 जनवरी 2023 रविवार का दिन है. ऐसे में सर्दी का मौसम और नए साल पर वीकेंड का दिन उन सभी लोगों के लिए खुशियों वाला होगा जो अपने काम या ऑफिस से किसी कारण से छुट्टी नहीं ले पाते है.

इसी बेहद खुशनुमा साल पर हम आपको बेहद सस्ते और खूबसूरत पांच हिल स्टेशनों की जानकारी देंगे, जहां आप अपने नए साल का लुत्फ उठा सकते है. हम जो स्टेशन आपको बताएंगे वहां आप मात्र 2 या 3 दिन की छुट्टी में अपने परिवार के साथ आराम से और बेहद कम खर्चे के साथ घुम सकते है. उत्तराखंड के इन पांच हिल स्टेशनों पर आसानी से और किसी भी मौसम में पहुंच सकते है. यहां के नजारे किसी विदेशी जगहों से कम नहीं है.

लैंसडाउन

उत्तराखंड में लैंसडाउन नाम का हिल स्टेशन है, जिसकी दिल्ली से दूरी 280 किमी है. आपको यहां तक आने के लिए करीब 7 घंटे का सफर तय करना होगा. कम बजट में वीकेंड का लुत्फ उठाने के लिए लैंसडाउन बेहतर जगह है. यहां घूमने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं लेकिन अगर आपको सुकून से वक्त बिताना है, परिवार या दोस्तों के साथ प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाना है तो लैंसडाउन जाना सही फैसला हो सकता है. लैंसडाउन में ट्रैकिंग और बोटिंग जैसी एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं. महज 5 हजार रुपये में आप आराम से दो रात और तीन दिन लैंसडाउन में ठहर सकते हैं.

ऋषिकेश

उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय हिल स्टेशनों में ऋषिकेश का नाम भी शामिल है. भारत के साथ ही विदेश से भी लोग ऋषिकेश घूमने आते हैं. ऋषिकेश को आध्यात्म की नगरी, धर्म और योग का केंद्र भी माना जाता है. यहां कई ऐसे आश्रम हैं, जहां मुफ्त में ठहर सकते हैं. रोमांचक एक्टिविटी जैसे रिवर राफ्टिंग, बंज्जी जंपिंग और कैंपिंग के लिए भी ऋषिकेश बेहतरीन जगह है. कम पैसों में आप यहां छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी लगभग 263 किमी है. दिल्ली से ऋषिकेश के लिए बस और ट्रेन का किराया भी बेहद कम है.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा उत्तराखंड के मशहूर और बेस्ट हिल स्टेशनों में शामिल हैं. अल्मोड़ा कुमाऊं की पहाड़ियों पर बसा है. यह हिल स्टेशन चारों ओर से हिमालय के पहाड़ों से घिरा है. अल्मोड़ा में कई प्राचीन मंदिर हैं. वहीं यहां का जीरो प्वाइंट डियर पार्क सुकून के पल बिताने के लिए अच्छी जगह है. दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी 305 किलोमीटर है.

भीमताल

उत्तराखंड में अगर आप नैनीताल जैसी प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेना चाहते हैं और बहुत अधिक भीड़ भाड़ से दूर कम पैसों में छुट्टियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो भीमताल जा सकते हैं. भीमताल पहुंचने के लिए लगभग 7 घंटे लगते हैं, दिल्ली से भीमताल की दूरी 323 किमी है. भीमताल में घूमने के लिए कई सारे पर्यटन स्थल भी हैं. भीमेस्वर महादेव मंदिर, भीमताल झील घूमने लायक जगह हैं.

यह भी पढ़ेंः

Chamoli: रेनबो ट्राउट मछली रोजगार के साथ पर्यटन का भी ज़रिया

मसूरी

उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन भी काफी खूबसूरत है. इस हिल स्टेशन पर सुंदर प्राकृतिक झरने, प्राचीन मंदिर, खूबसूरत पहाड़ियां, दलाई हिल्स आदि घूमने के लिए बेस्ट पर्यटन स्थल हैं. नए साल में मसूरी में ठहरने के चार्ज बढ़ जाते हैं. हालांकि ऑफ सीजन में मसूरी को 5000 रुपये में आसानी से घूमा जा सकता है. मसूरी घूमने के लिए स्कूटी या बाइक किराए पर लेकर स्थानीय जगहों की सैर पर अधिक व्यय करने से भी बच सकते हैं.