उत्तराखंड (Uttarakhand) में लंबे समय से शुष्क चल रहे मौसम में अगले कुछ दिन बदलाव आने की सम्भावना है। (Weather Department) मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी होने का अनुमान हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अधिकतम, न्यूनतम तापमान में अत्यधिक अंतर आने के कारण सेहत के प्रति सचेत रहने की भी सलाह दी गई है।
Uttarakhand: तीन और मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगी जीनोम सीक्वेसिंग
प्रदेश में बीते करीब डेढ़ माह से मौसम शुष्क है और वर्षा-बर्फबारी (Snowfall) नहीं हो रही है। हालांकि, ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह (Bikram Singh) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम (Weather) का मिजाज बदलने का अनुमान है। अगले तीन दिन चमोली-पिथौरागढ़ (Chamoli) समेत आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा (Rain) और हिमपात (Snow) हो सकता है।