उत्तराखंड सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार (Uttarakhand Secretary Health Dr.R. Rajesh Kumar) ने लोगों से अपील की है कि (Corona Virus) कोरोना संक्रमण को लेकर घबराने की ज़रूरत नहीं है। बचाव के लिए कोरोना नियमों का पालन करें और सावधान रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में तैनात होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नियुक्ति पत्र देंगे।
सचिव ने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी के साथ ही सैंपल जांच, कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। वर्तमान में (China) चीन, (Japan) जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, (Korea) कोरिया, ब्राजील (Brazil) समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें (Covid19) कोविड महामारी अभी भी एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है।