चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 के 4 मामले भारत में भी सामने आए हैं। ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) और बीएफ.12 (BF.12) के मामले भारत (India) में पाए जाने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। देशभर के एयरपोर्ट पर इस वायरस के लिए विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है। केंद्र सरकार का कहना है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।
केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मिले मुख्यमंत्री धामी
ओमिक्रोन (Omicron) के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) और बीएफ.12 के मामले गुजरात (Gujarat) और ओडिशा में सामने आए थे। सरकार ने इसे लेकर कई खास दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोविड के अत्यधिक संक्रामक (Variant) वेरिएंट ओमिक्रोन, ज्यादातर बीएफ.7, की चपेट में हैं, जो बीजिंग में फैलने वाला मुख्य वेरिएंट है। इसी के कारण चीन में (Corona) कोविड संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है।