नई दिल्ली (News Delhi) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) ने केंद्रीय मंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय महेन्द्र नाथ पाण्डेय (Mahendra Nath Pandey) से मुलाकात कर (Uttarakhand) उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के लिये मिल रहे केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में इलैक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन जल्द बनाने के लिए अनुरोध किया। उत्तराखंड में इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स और बैटरी उत्पाद में निवेश के लिए सहायता का अनुरोध किया।

साथ ही ऑटोमोटिव उद्योग में नवाचार और नई तकनीक पर शोध और प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) में इंडस्ट्री पार्टनर के साथ (Centre Of Excellence) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करवाने का आग्रह किया ताकि प्रदेश में दक्षता विकास, औद्योगिक विकास के साथ साथ औद्योगिक निवेश भी आये। राज्य में निवेश बढ़ने से रोज़गार सृजन के अवसर बढ़ेंगे। आपको बता दें केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Union Heavy Industries Minister Mahendra Nath Pandey) ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।