गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) प्रकाश पर्व के उपलक्ष में धर्म नगरी हरिद्वार (Haridwar) में पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के संयोजन में नगर कीर्तन यात्रा (Yatra) निकाली गयी। ग्राम शेरपुर खादर से कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा तक नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। नगर कीर्तन यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालु ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर कीर्तन यात्रा में सिख समुदाय के युवकों ने लाठी तलवारबाजी चक्र घुमाकर प्राचीन युद्ध कला को भी प्रदर्शित किया।

PM मोदी ने त्रिपुरा और मेघालय में 6,800 करोड़ रूपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि हरिद्वार में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन धूमधाम से (Haridwar) हरिद्वार के सभी गुरुद्वारों और गुरु नाम देवा डेरे आश्रम अखाड़ों द्वारा यह नगर कीर्तन निकाला गया है। श्री गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) द्वारा भारत देश के लिए जो अपना बलिदान दिया गया उसको आज याद किया गया है। उन्होंने कहा कि जिसने देश के लिए अपना बलिदान दिया उसको हमेशा याद करना चाहिए। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने धर्म के प्रति अपना शीश भी कटाना पड़े तो उससे भी पीछे ना हटे यही संदेश देने के लिए यह नगर कीर्तन निकाला जाता है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें