त्रिपुरा (TRIPURA) और मेघालय (Meghalaya) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Modi) ने 6800 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी इन दोनों राज्यों की एक दिन की यात्रा पर थे। त्रिपुरा में प्रधानमंत्री (Pm) ने 4350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरूआत की।
आपको बता दें इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम भी शामिल हैं। 3400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किए गए इन मकानों को 2 लाख से अधिक लाभार्थियों को दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने अगरतला में राज्य के पहले डेंटल कॉलेज का उद्घाटन भी किया।