अवैध गुलिया छिल्का किसका बागेश्वर (Bageshwar) जिले में वन विभाग से लेकर एसडीएम तक कागजों की जांच में जुटे हैं। शिकायतकर्ता गोपाल वनवासी द्वारा बताया गया कि बागेश्वर (Bageshwar) के बजवाण स्थित छिल्का गुलिया का गोदाम और अवैध तख्ते बल्लीयों को सील किया गया है। नरसिंहचौंरा में लगभग 20 क्विंटल गुलिया अवैध रूप से बरामद किया गया है।

फ़िलहाल वन विभाग (Forest department)ने कोई आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए है। वन विभाग के वन बीट रक्षक मजकोट सुन्दर राम ने बताया कि दोनों गोदाम भाजपा जिलाध्यक्ष इन्दर सिंह फर्स्वाण के हैं और नरसिंहचौंरा स्थित गोदाम को इंदर सिंह फर्स्वाण का होने के कारण सील नहीं करने की मांग की गई है।

Tehri: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी बांध प्रभावित परिवारों को दिए 29 करोड़ के चेक

 

स्वयं वन विभाग (Forest department)के कर्मचारी सुंदर राम ने उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है। नरसिंहचौरां स्थित अवैध (Illegal) गोदाम को स्वयं वन रक्षक के पास गोदाम की चाबी होना, स्वयं कागजात लेकर आने की बात स्वीकारना, बहुत कुछ बयां कर रहा है, जबकि छिल्का गुलिया से संबन्धित कागजात विभागीय कर्मचारियों के पास उपलब्ध होने चाहिए थे। चाबी संबंधित वन पंचायत सरपंच या जिम्मेदार व्यक्ति के पास होने चाहिए थे।