उत्तराखंड के सांसदो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसदों ने पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड सांसदों को चाय पर बुलाया था. इससे पहले भी यूपी के राज्यसभा सांसदों के साथ पीएम मोदी चाय पर बातचीत कर चुके हैं.

मुलाकात करने वालों में उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, डॉ निशंक, तीरथ सिंह रावत, रानी राज्यलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा, अनिल बलूनी, नरेश बंसल शामिल थे.

 

सीएम धामी ने PM मोदी से की थी मुलाकात…

सीएम पुस्कर सिंह धामी ने बीते दिन पीएम मोदी से संसद भवन में लगभग एक घंटा मुलाकात की. इस मुलाकात से सीएम धामी ने पीएम मोदी से उत्तराखंड की 44 जलविद्युत परियोजनाओं को फिर से शुरु करने के संबंध में चर्चा की.

जिसके बाद सीएम धामी ने कहा कि जलविद्युत परियोजनाएं उत्तराखंड की आर्थिकी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. राज्य गठन के समय भी जलविद्युत परियोजनाएं केंद्र बिंदु में थी. लेकिन बीते कुछ सालों में इस क्षेत्र में प्रगति इसलिए नहीं हो पाई कि कहीं पर उच्चतम न्यायालय का और कई मंत्रालयों के आपसी निपटारे में समन्वय ना हो पाने की वजह से यहां परेशानी आई. सीएम धामी ने कहा कि उन्होने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि इन जल विद्युत परियोजनाओं को फिर से चालू के लिए जल्द से जल्द पीएमओ के स्तर पर विचार करने का आग्रह किया. साथ सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें