देश की सेवा की जब बात आती है तो चाहे लोग हो या जानवर, दोनों ही बहादुरी और वफादारी की मिशाल पेश करने से पीछे नहीं हटते हैं. इसी का उदहारण है राजा नामक घोड़ा, जिसने हरिद्वार घोड़ा लाइन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद आज अपनी अंतिम सांस ली. 24 साल के राजा ने हरिद्वार में 2 महाकुंभ 2 अर्द्ध कुंभ सहित कई स्नान पर्व में 20 साल पुलिस विभाग में शानदार सेवा दी थी.

बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला राजा घोड़ा लंबे समय से बीमार चल रहा था. लंबे से चली आ रही बीमारी के कारण ही राजा का निधन हो गया. हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि राजा घोड़े की 24 साल की उम्र थी. कुछ समय से बीमार चल रहा था. राजा घोड़े ने तकरीबन 20 साल के करीब सभी बड़े आयोजन में प्रतिभाग किया था.

यह भी पढ़ेंः

Uttarakhand: हिमाचल में दिखा असर, अब प्रदेश में जोर पकड़ेगा पुरानी पेंशन का मुद्दा

पुलिस विभाग में पुलिस से जुड़े जितने भी जानवर होते हैं उनको भी हम सम्मान देते हैं, क्योंकि यह भी पुलिस के महत्वपूर्ण अंग होते हैं. घोड़े राजा को घुड़सवार लाइन बैरागी कैंप में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई के दौरान पुलिस महकमे के आलाधिकारियों सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही.