चमोली: जिले में पुत्रदायिनी के रूप में विख्यात माता अनुसूया देवी ने न जाने अब तक कितनी सूनी गोदें भर दी हैं. यही वजह है कि मां के जप-तप के फलस्वरूप आज भी हजारों लोगों की गृहस्थी रची-बसी हुई हैं. इस साल 6 व 7 दिसम्बर को मेला लगेगा. इसके लिए भक्त अनुसूया आश्रम पहुंचने लगे हैं.

मान्यता है कि मंदिर के गर्भ गृह व अहाते में रात्रिभर जागकर ध्यान, जप करने से भक्तों के भाग्य जाग उठते हैं और उनकी कोख हरी हो जाती हैं. इस रात्रि जागरण के बीच नींद के किसी अलसाये झोंके में कोई स्वप्न दिख गया तो मान लिया जाता है कि करूण-मूर्ति देवी ने उनकी प्रार्थना सुन ली है. अखंड विश्वास और अटूट श्रद्धा के आगे सारे तर्क धरे के धरे रह जाते हैं. सदियों से रात्रि जागरण की यह परंपरा बदस्तूर जारी है.

कथा की मान्यता

ऐसा यह अवसर निसंतान दंपतियों को दत्तात्रेय जयंती की चतुर्थदशी व पंचमी को मिलता है. दिसंबर माह में ही ये दिन पड़ते हैं. पुराणों माता अनुसूया को सर्वश्रेष्ठ पुत्रदायिनी देवी बताया गया है. इसके पीछे भी एक कथा सर्वविदित है. बताया जाता है कि महर्षि अत्रि लंबी तपस्या पर बैठे थे. कठोर तप देखकर सभी देव घबरा गए. ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश उनके पास गए. बोले- हम बेहद प्रसन्न हैं. कहिए आपको क्या चाहिए।

देवों की इस बात पर महर्षि बोले- तपस्या मेरा स्वभाव है. मुझे कुछ नहीं चाहिए. हां, सती अनुसूया देवी से पूछ लो. तीनों देव मां अनुसूया के पास पहुंचे तो माता ने भी कुछ भी चीज मांगने से मना कर दिया. तीनों देवों को यह सब बहुत बुरा लगा. तीनों देवों ने सोचा की सबसे बड़ी इच्छा संतान प्राप्ति की होती है. क्यो न इस बारे में पूछ लिया जाए. उन्होने देवी से कहा— संतान की इच्छा तो होगी ही. देवी ने कहा – आप तीनों भी तो मेरे बच्चे हैं. देवों ने सोचा यह उनका कैसा उपहास है. इसे अहंकार हो गया है और तीनों देवों ने परीक्षा लेने की ठानी.

उन्होने देवी से कहा- तो तुम बच्चों के सामने नग्न रूप में आ जाओ. देवी के तप के बलबूते पर तत्काल तीनों देव शिशु बन गए. देवी ने उन्हे गोद में बैठा लिया. तीनों देवों को सत्य की अनुभूति हुई. उन्होने माता से बरबस क्षमा मांग ली. तदनंतर में ब्रह्मा चं मां के रूप में, शिव दुर्वासा के रूप में तथा विष्णु ने दत्तात्रेय के रूप में जन्म लिया. तब से माता अनुसूया ‘पुत्रदा’ के रूप में विख्यात हो गई. इसी के चलते यहां प्रतिवर्ष अनुसूया देवी का दत्तात्रेय जन्म जयंती मेला आयोजित किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः

उत्तराखंडः कानून व्यवस्था पर चार बड़े सवाल, इन चारों बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?

बारोहीयों का होता है रजिस्टे्रशन
बता दें कि देवी के दर्शन के लिए साल भर यहां लोग आते रहते हैं. पुत्र कामना के लिए होने वाला रात्रि जागरण तो इसी खास अवसर पर मेले के रूप में होता है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड में इस मौके पर दूर-दूर से आने वाले निसंतान दंपतियों के अलावा सैकड़ों नर-नारी इस मेले में जुटते हैं. जंगल व मैदान में यह मेला जुटता है और मंदिर में रात्रि जागरण पर्व मनाया जाता है. संतान की इच्छा वाली महिलाएं सायं से ही ध्यान जप में बैठ जाती है. इन्हें यहां की भाषा में ‘बारोही’ कहा जाता है. मंदिर ट्रस्ट बकायदा इनका रजिस्ट्रेशन कराता है. बरोही उनिंदे ही ध्यान मुद्रा में लंबी रात काट देते हैं.

बेहद प्राचीन है अनुसूया मंदिर
माता अनुसूया देवी का यह मंदिर बर्फीली चोटियों, सन्नाटेदार घने-गहरे जंगलों के बीच बसा है. इसकी प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. प्रकृति प्रेमियों के लिए तो यह अद्भुत तपोभूमि है.
जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 13 किमी दूर मंडल के अनुसूया गेट से 5 किमी की पैदल दूरी पर यह मंदिर स्थित है. समुद्र तल से 8 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर बेहद पवित्र स्थल के रूप में विद्यमान है.

यह भी पढ़ेंः

Dehradun: निर्माणधीन सैन्य धाम का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा- चार धामों की तरह होगा विकसित

आस-पास है बेहद सुंदर नजारा

मंदिर के पास स्थानीय पुजारियों की बसागत भी है और खेतीबाडी भी. बाकी जंगल, झरने, घास के बड़े-बड़े मैदान और आकाश की ऊंचाइयों को छूते बर्फ के शिखर भी यहां मौजूद हैं. मंदिर परिसर से सटे जंगलों में अनेक प्रकार की रंग-बिरंगी चिडिय़ाएं यहां का सन्नाटा तोड़ती हैं. इस मेले में यही जंगल लोगों के लिए रात्रि गुजारने का अद्भुत साधन भी बनता हैं. जंगलों में लोग रात भर अलाव जला कर ठंड से निजात पाते हैं तो मैदान में लोक गीत व लोक नृत्य के उल्लास में मस्त हो जाते हैं.

महिलाएं प्रस्तुत करती हैं नृत्य

तिब्बत सीमा से सटी नीती तथा माणा घाटी के जनजाति की महिलाएं इस मेले में आकर नृत्य प्रस्तुत कर खास रंगत बिखेर देती हैं. इनके बाजूबंद, छोड़ा नृत्य व जागर तथा पौणा नृत्य विशेष आकर्षण लिए होते हैं. प्रात: लोग डेढ किमी आने अत्रि कुंड के विशाल झरने को निहारने, पूजा करने तथा स्नान के लिए जाते हैं. हालांकि इस मंदिर की स्थापना का सही-सही अनुमान ज्ञात तो नहीं है किंतु मौजूदा मंदिर ऐतवार गिरि स्वामी ने बनवाया है. बेहद कलात्मक व खूबसूरत इस मंदिर की शिल्प शैली बेहद अनूठी है.

यह भी पढ़ेंः

राजीव गांधी नवोदय विद्यालयः बड़े बच्चे छोटे बच्चों से लगवाते है झाडू, रैगिंग पर मौन है विद्यालय प्रशासन

जानकारी के लिए बता दें कि प्राचीनकाल का विशाल मंदिर 1803 में आए भूकंप से नष्ट हो गया था. बताया जाता है कि यह मंदिर शंकराचार्य द्वारा निर्मित है. अभी भी पुराने मंदिर के अवशेष का एक बड़ा पत्थर मौजूदा मंदिर के पिछे खड़े विशाल देवदार वृक्ष पर अटका हुआ दिखाई देता है. मौजूदा समय में मंदिर की व्यवस्था एक ट्रस्ट के माध्यम से संचालित हो रही है.