HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNB Garhwal University) का दसवां दीक्षांत समारोह आज आयोजित होगा। समारोह में 328 छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन डिग्री दी जाएगी। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार (DR. Rajiv Kumar) बतौर मुख्य अतिथि डिग्री और मेडल वितरित करेंगे।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand: 71 विभागों में 445 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

गुरुवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय (Garhwal University) के चौरास स्थित स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो. वाईपी रैवानी ने बताया कि कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों (श्रीनगर, पौड़ी व टिहरी) के स्नातकोत्तर उपाधिधारकों (सत्र 2021-22) और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी संस्थानों के पीएचडी (PHD) उपाधिधारकों को डिग्री वितरित की जाएगी। समारोह में डिग्री लेने के लिए पीएचडी के 82 और स्नातकोत्तर के 246 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है।