उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन (asaecond Day Of Assembly Session) है. सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु होती है. आज दूसरे दिन कार्यवाही के दौरान सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश किया था. इसके साथ ही आज धर्मांतरण और राजकीय सेवाओं में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण संबंधी विधेयक को भी पास किया जाएगा. वहीं, सदन के पटल में रखे गए संशोधन विधेयक भी आज ही पास करवाए जाएंगे.
सत्र के पहले दिन की कार्यवाही…
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Assembly Session) की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस व्यवस्था पर नियम 310 के तहत चर्चा की मांग की. कांग्रेस के कुछ विधायक नाराज होकर सदन के बाहर धरने पर भी बैठे. शाम को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) ने 5440.42 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. इससे पहले प्रदेश में सरकारी नौकरियों (Goverment Job’s) में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा विधेयक 2022 सदन में पेश किया गया.
राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण विधेयक…
सबसे पहले आज सचिव विधानसभा ने राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण का लाभ देने वाला विधेयक सदन के पटल पर रखा. जिसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में 6 विधेयक अधिनियम बनाए गए. जिसमें उत्तराखंड विनियोग विधेयक (Uttarakhand Appropriation Bill) 2022 पांचवां अधिनियम बनाया गया. उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा विधेयक 2022 को छठवां अधिनियम बनाया गया. उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश व भूमि ब्यवस्था अधिनियम, 1950) विधेयक 2022 सातवां अधिनियम बनाया गया.
यह भी पढ़े…
Haridwar: गंगा में गंदगी देख भड़के पूर्व विधायक, SDO बोले- ऊपर से बजट आने पर होगी सफाई
सदन में उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता और अनुज्ञापन विधेयक 2022 आठवां अधिनियम बनाया गया. उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020 नवां अधिनियम बनाया गया. उत्तराखंड सिविल विधि विधेयक 2021 दसवां अधिनियम बनाया गया.