Delhi: श्रद्धा वालकर हत्याकांड से पूरे देश में आक्रोश है. इसी के चलते छतरपुर में हिंदू एकता मंच की ओर से मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया, जब मंच पर एक महिला ने एक शख्स पर चप्पल की बौछार कर दी.

दरअसल एक महिला मंच पर पहुंचकर अपनी समस्या बता रही थी. इस बीच, मंच पर मौजूद एक शख्स ने महिला को अपनी बात रखने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद महिला ने शख्स पर चप्पल की बौछार कर दी. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि मंच पर चप्पल मारने वाली महिला और जिस शख्स को मारा गया है उनका व्यक्तिगत झगड़े का मामला है. इसका ‘बेटी बचाओ कार्यक्रम’ से कोई वास्ता नहीं है.

यह भी पढ़ेंः

विधानसभा सत्रः कांग्रेसी विधायकों का धरना, भाजपा विधायकों ने भी सरकार को घेरा

महिला की बेटी और पीड़ित पुरुष के बेटे के बीच प्रेम प्रसंग

पुलिस ने बताया कि थप्पड़ मारने वाली महिला की बेटी और पीड़ित पुरुष के बेटे के बीच प्रेम प्रसंग का मामला है. दोनों परिवार प्रेम प्रसंग के चलते एक दूसरे के प्रति गुस्से में हैं. लड़की की मां सोमवार को इसी मामले को लेकर शिकायत देने महरौली थाने भी गई थी. आज मंगलवार को लड़के के पिता को मंच पर देखने के बाद लड़की की मां गुस्से में आ गई और उन्हें कई थप्पड़ और चप्पल मारी.

बता दें कि इस मंच पर आफताब और श्रद्धा के मामले को लेकर बेटियों को जागरूक करने के लिए चर्चा की गई.