Haridwar: प्रदेश में हरियाली और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा पेड़ कटान पर अंकुश लगाया है. बावजूद इसके कुछ लोग पेड़ काटने के मौके ढूंढते रहते है. ऐसा ही मामला कनखल के गांव जियापोता में सामने आया है जहां 13 सूखे पेड़ों को काटने की अनुमति की आड़ में 21 हरे भरे पेड़ काट डाले. इसी के मद्देनजर उद्यान विभाग ने बाग स्वामी के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

सूखे पेड़ों पर ली अनुमति

उद्यान विभाग के सचल दल बहादराबाद के कार्यालय प्रभारी मासूम अली ने बताया कि जियोपोता में आम के बाग के स्वामी ने 13 सूखे आम के वृक्षों के पातन की अनुमति ली थी. वहीं विभाग द्वारा अनुमति दिए जाने के समय सख्त हिदायत दी गई कि इन सूखे पेड़ों के अलावा किसी भी पेड़ को नहीं काटा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः

UttarKashi: घाटी में देवलांग पर्व की धूम, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

काटे 21 हरे भरे पेड़

बाग स्वामी पर आरोप है कि उसने सूखे पेड़ों की आड़ में 21 आम के हरे भरे पेड़ भी काट दिए. मामला तब सामने आया जब बाग का औचक निरीक्षण किया गया. प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि इस संबंध में बाग स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें